ससुर कंजूस दामाद मक्खीचूस खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Sasur Kanjus Damad Makkhichus Khesari Lal Yadav Bhojpuri Film)
यह खेसारी लाल यादव की आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। पिछले कई सालों से खेसारी लाल यादव एक्शन फिल्मे बना रहे थे और अब जाकर ये लगता है की यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। चलिए जानें इस फिल्म के अन्य जानकारिया जैसे की फिल्म का ट्रेलर, फिल्म के स्टार कास्ट, निर्माता निर्देशक और कहानी गानें इत्यादि के बारे में।
ससुर कंजूस दामाद मक्खीचूस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग (Sasur Kanjus Damad Makkhichus Bhojpuri Movie Shooting)
आपको बता दें की खेसारी लाल यादव की इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग जून 2025 में शुरू हुई थी। और अभी तक इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
ससुर कंजूस दामाद मक्खीचूस भोजपुरी फिल्म के कलाकार (Sasur Kanjus Damad Makkhichus Bhojpuri Movie Star Cast)
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – खेसारी लाल यादव, रिचा दीक्षित, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा इत्यादि।
ससुर कंजूस दामाद मक्खीचूस भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य
इस फिल्म के निर्माता हैं लाल बाबू पंडित, लेखक हैं इंद्रजीत S कुमार, सिनेमेटोग्राफर हैं साहिल J अंसारी।
ससुर कंजूस दामाद मक्खीचूस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा ? और फिल्म कब रिलीज होगी ?
अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है जब फिल्म की शूटिंग समाप्त हो जाएगी तब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा इसके बाद फिल्म रिलीज की जाएगी और आपको बता दें की भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज करने तक करीब 1 साल से ज्यादा का समय लग जाता है।
ससुर कंजूस दामाद मक्खीचूस भोजपुरी फिल्म की कहानी (Sasur Kanjus Damad Makkhichus Bhojpuri Movie Story)
अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं प्राप्त ै लेकिन आपजो बता दें की फिल्म के नाम से लगता है की यह एक कॉमेडी वाली फिल्म होगी। और जब फिल्म की सारी जानकारी प्राप्त होगी तब इसके बारे में हम आप सभी को बताएँगे।
देखें इस फिल्म की शूटिंग के समय की फोटोज (Sasur Kanjus Damad Makkhichus Bhojpuri Movie Shooting Photos)
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं और उनके गानें और फिल्मो को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव ने सलमान खान के साथ काम करने वाली हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस डेजी शॉ के साथ एक भोजपुरी गाना किया जो की जबरदस्त हिट रहा।