अगस्त 2025 हिंदी राशिफल (Read August 2025 Hindi Horoscope of all Zodiac Signs)
जानें अगस्त 2025 में सभी राशियों का राशिफल। देखें कैसे बीतेगा आपका अगस्त 2025 का महीना। और कैसा रहेगा आपका कैरियर, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी और वैवाहिक जीवन अगस्त 2025 में। मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशिफल अगस्त 2025।
मेष राशिफल अगस्त 2025
किसी भी बात के लिए बहुत ज्यादा आसक्ति ठीक नहीं होती। प्रियजन आपसे छोटी- छोटी अपेक्षाएं रखते हैं उन्हें समझें और पूरी करें। वैवाहिक जीवन की जिम्मेदारियां निभाएं।
वृषभ राशिफल अगस्त 2025
अपने कार्यक्षेत्र में नेतृत्व संबंधी जो उत्तरदायित्व सामने आते हैं, उन्हें कबूल करें। अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। भाई-बहनों से बगैर कोई अपेक्षा किए उन्हें मदद दें। मंगलकार्यों के भागी बनें।
मिथुन राशिफल अगस्त 2025
हर किसी का सम्मान करेंगे तो बदले में आप भी उनसे सम्मान पाएंगे। जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। सार्वजनिक रूप से बहसबाजी में बात न बढ़ाएं। आपके शत्रु पराजित होंगे।
कर्क राशिफल अगस्त 2025
दूसरों की सुनने के बजाय खुद में आत्मविश्वास जगाएं। तर्क वितर्क और जोखिम वाले कामों से बचें। जरुरत के अनुसार रणनीतियां बदलें और आगे बढ़ें। भावी लाभ के लिए धन का निवेश समझदारी से करें।
सिंह राशिफल अगस्त 2025
आपकी सक्रियता और द्रिढ संकल्प लोगो को प्रभावित करेंगे। मित्रों और परिवार से समर्थन मिलेगा। सामाजिक कार्यों में सम्मान को लेकर मामूली बातों पर विचलित न हों। समय बरबाद न करें।
कन्या राशिफल अगस्त 2025
अपनी बुद्धिमानी की सेखी बघारने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने से बचें। जो बात आपके वश में है ही नहीं है उसके लिए नुक्ताचीनी करना ठीक नहीं है। अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना और खुद की पीठ ठोकने के चक्कर में नहीं रहें।
तुला राशिफल अगस्त 2025
विदेश यात्रा का सुयोग है। छोटी-छोटी बातों पर वक्त जाया न करें। बचने को राह मत ढूंढे। विरोधियों पर विजय पाने प्रयास करें।
वृश्चिक राशिफल अगस्त 2025
बीती हुई बातों पर पुनर्विचार करेंगे तो और नुकसान से बच सकते हैं। आपका काम दूसरों को प्रभावित करता है, इसलिए अच्छा नैतिक आचरण बनायें रखें।
धनु राशिफल अगस्त 2025
अपना फोकस सही निर्णयशीलता पर रखिए । बजाय दूसरों के लिए परेशानी पैदा करने के उन्हें नजरअंदाज न करें। परिवार समरस रहे ऐसा माहौल बनाएं।
मकर राशिफल अगस्त 2025
पारिवारिक विवादों से खुद को दूर रखें। आर्थिक निवश करने की योजना बना रहे हो तो सुरक्षा के लिहाज से सरकारी या अर्ध-सरकारी का क्षेत्र को वरीयता दें। लेन-देन के मामलों निर्देशन क में वरिष्ठों से मार्ग निर्देशन लें।
कुंभ राशिफल अगस्त 2025
कारोबार, कारोबार है, परोपकार नहीं। जरूरत से ज्यादा उत्तरवादी नीतियां अपनाएंगे तो उनसे लाभ नहीं होने वाला। ऐसी बातों में मत फंसिए, जो गुस्सा दिलाती हों-उनकी अवहेलना कर दीजिए।
मीन राशिफल अगस्त 2025
शिष्टता और विनम्रता का बहुत ज्यादा दिखावा करने की जरुरत नहीं है। कठिन स्थिति का मुकाबला आप अपना उच्च नैतिक बल से कर लेंगे। वित्तीय मामलों में गारंटर मत बनें। नए क्षेत्रों में कदम रखिये और नई गतिविधियों में शामिल होइए।