क्या आपको पता है की टेस्ट क्रिकेट में ड्रिंक्स, लंच और टी ब्रेक कितने टाइम का होता है ? अगर नहीं पता तो हम इस पेज पर इसके बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं आप सभी इसके बारे में पढ़ सकते हैं। (Test Cricket me Drink, Lunch and Tea Break kitne Time ka hota hai?)
टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट के हर फॉर्मेट में से सबसे अच्छा फॉर्मेट माना जाता है और ऐसा क्यों होता है यह हमने हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड और भारत के बीच की श्रृंखला को देखा। यह टेस्ट श्रृंखला एक शानदार थी जो की दो दो की बराबरी पर रही जिसमे में एक टेस्ट मैच ड्रा भी रहा। टेस्ट मैच में ही सबसे ज्यादा ब्रेक्स होते हैं क्योकिं यह पुरे दिन खेला जाता है जिसमे हर दिन कुल 90 ओवर फेका जाना निर्धारित होता है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले ड्रिंक्स ब्रेक होता है, फिर लंच ब्रेक होता है और फिर जाकर टी ब्रेक होता है। आइये जानते हैं की ये ब्रेक्स कब कब होते हैं और कितने समय के लिए होते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ड्रिंक ब्रेक
सबसे पहले तो बता दें की टेस्ट में तीन सेशन होते हैं जिन्हे हम हिंदी में सत्र कहते हैं, पहला सेशन (पहला सत्र) जो की भारतीय समय के अनुसार देखें तो सुबह 9:30 – 11:30 तक (2 घंटे), दूसरा सेशन 12:10 – 2:10 तक (2 घंटे) और तीसरा और अंतिम सेशन 2:30 – 4:30 तक (2 घंटे) होता है।
ड्रिंक ब्रेक हर सेशन के बीच में लिया जाता है लगभग एक घंटे खेल होने के बाद। ड्रिंक ब्रेक का समय सिर्फ 5 मिनट होता है। ड्रिंक ब्रेक वर्तमान खेल के समय मौसम और परिस्तिथि पर भी निर्भर करता है। ड्रिंक्स ब्रेक कभी कभी एक सेशन में दो बार भी हो सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में लंच ब्रेक
टेस्ट क्रिकेट में लंच ब्रेक पहला सेशन समाप्त होने के बाद होता है, यदि बारिश या खराब रोशनी की वजह से मैच नहीं हो पा रहा होता है तो यह यह खेल शुरू होने के 2 घंटे के बाद लिया जाता है। लंच ब्रेक का समय 40 मिनट का होता है। बारिश की वजह से या किसी भी अचानक परिस्तिथि की वजह से लुक के समय में बदलाव किया जा सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में टी ब्रेक
टेस्ट क्रिकेट में टी ब्रेक दूसरे सेशन से समाप्त होने के बाद लिया जाता है यानी की लंच होने के 2 घंटे बाद। टी ब्रेक का समय 20 मिनट होता है और यह निर्धारित समय होता है।
रात और दिन के टेस्ट मैच के लिए लंच और टी का समय बिलकुल अलग होता है। तो आशा करते हैं की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हम आप सभी के लिए ऐसी ही जानकारिया अपनी वेबसाइट के जरिये आप सभी को देते रहेंगे।